इस संबंध अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री कार्यालय को लेना है।

Unknown 14:25

नई दिल्ली(5 अक्टूबर): भारतीय सेना चाहती है कि सरकार पीओके में हुए सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो फुटेज जारी करे। 


 इस संबंध मे अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री कार्यालय को लेना है।


एक अखबार  के अनुसार भारतीय आर्मी चाहती है कि सरकार सर्जिकल स्ट्राइक के वीडियो जारी कर दे ताकि उन लोगों को जवाब मिल जाए जो सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे हैं।

गौरतलब है कि विपक्ष सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सरकार को घेर रही है और सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत देने की मांग कर रही है। 


उरी हमले के बाद भारत ने पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर 29 सितंबर को तडके सर्जिकल स्ट्राइक किया था। लेकिन पाकिस्तान सर्जिकल स्ट्राइक से इंकार कर रहा है।

 विपक्ष के नेता :-

1. कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने तो सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जी करार दे दिया।


2. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एक वीडियो जारी कहा कि सरकार सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत देकर पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करे।



आर्मी के शीर्ष रणनीतिकारों ने कहा कि सेना के पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि क्रॉस-बॉर्डर हमला बहुत प्रभावी रहा। इस संबंध में विडियो फुटेज के अलावा फोटोग्राफ भी हैं, जिन्हें सैनिकों और अनमैंड एरियल वीकल्स ने शूट किया था।


इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अप सभी से ये जानना चहु  गा ,की अगर सर्कार विडियो जारी कर देती है तो। 

इन् देश के गदारो के साथ क्या करना चाहिये। 

कमेंट कर जरूर अपनी राइ दे। 

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »